श्रीवल्ली / Srivalli Lyrics In Hindi – Pushpa | Javed Ali
नज़रें मिलते ही नज़रों से
नज़रों को चुराए
कैसी यह हया तेरी
जो तू पलकों को झुकाए
रब्ब जो पोषीदा है
उसको निहारे तू
और जो गर्वीदा है
उसको ताले तू
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
नैना मादक बरफी
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
बातें करे दो हारफी
ह्म.. सारा ज़माना
है मेरे पिच्चे
पर यह दीवाना
है तेरे पिच्चे
सर यह झुकने ना डून
दुनिया के आयेज
पर तेरी पायल देखूं
कर के सर नीचे
ना तमन्ना हीरा पन्ना
मुझको है बस तेरा बनना
एक झलक तेरी आंकों में
ख्वाब सज़ा जाए
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
नैना मादक बरफी
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
बातें करे दो हारफी
लाई लाई लगा लाई लाई
लाई लाई लगा लाई लाई..तेरी सहेलियाँ सदा मामूली
उसके मुक़ाबले तोलदी तू भली
जैसे ही सोल्वान चढ़ जाए सावन
तू क्या हर लड़की दिखे फूलों की काली
बाँस पे लिपटी लाल सारी
वो भी दिखे राज कुमारी
झुमके बिंदी और गजरे से
रूप निखार जाए फिर भी
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
नैना मादक बरफी
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
बातें करे दो हारफी
लाई लाई लगा लाई लाई
Comments
Post a Comment